Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest 3 Drug Traffickers with 5 Kilos of Opium in Bara District

5 किलो अफीम सहित तीन गिरफ्तार

बारा जिला पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में 5 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जीटपुर सिमरा में एक नेपाली बाइक की जांच में 2.5 किलो अफीम मिली। गिरफ्तार तस्करों में राजन चेपांग़, सच लाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
5 किलो अफीम सहित  तीन गिरफ्तार

रक्सौल,एक संवाददाता।बारा जिला पुलिस ने अलग अलग अभियान में 5किलो अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक,जीतपुर सिमरा उप महानगरपालिका वार्ड1 पथलैया चौक पर पुलिस सहायक निरीक्षक अमृत मैनाली के नेतृत्व में एक नेपाली नंबर के बाइक को रोक कर जांच की गई,जिसमे उक्त सफलता मिली।पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल के धादिंग के ग़ज़ुरी वार्ड4 निवासी राजन चेपांग़ के रूप में हुई है।काले झोले में उसने अफीम छुपा रखी थी।वहीं,बारा जिला के अमलेखगंज स्थित चेक पोस्ट पर हेतौडा से वीरगंज आ रहे डिस्कवर बाइक को नियंत्रण में ले कर हुई जांच में ढाई किलो अफीम बरामद हुआ।मामले में चितवन के कालिका नगर पालिका वार्ड 3 निवासी बाइक चालक सच लाल वाईवा और मकवानपुर वार्ड 3 निवासी हीरालाल वाइवा को गिरफ्तार किया गया है।बारा जिला के एसपी संतोष तमांग ने बताया की जांच और करवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें