Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPM Poshan Yojana Mid-Day Meal Crisis in Madhuban Schools Due to Rice Shortage

मधुबन में करीब ढ़ाई दर्जन वद्यिालयों में एमडीएम का चावल समाप्त होने के कगार पर

मधुबन में पीएम पोषण योजना के तहत चावल के अभाव के कारण कई वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बंद होने के कगार पर है। चावल की आपूर्ति नहीं होने से बच्चों को भूखा घर लौटना पड़ सकता है। 25 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
मधुबन में करीब ढ़ाई दर्जन वद्यिालयों में एमडीएम का चावल समाप्त होने के कगार पर

मधुबन,निसं। पीएम पोषण योजना के चावल के आवंटन के अभाव में मधुबन के दर्जनों वद्यिालयों में एमडीएम बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। अभी मॉर्निंग स्कूल का संचालन हो रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चों को भूखा घर लौटना पड़ेगा। चावल की आपूर्ति नहीं होने से कई वद्यिालयों में बच्चों के निवाले पर संकट गहरा गया है। एमडीएम के प्रभारी रामभरोस साथी ने बताया कि मध्य वद्यिालय बांकी टीकम,प्राथमिक वद्यिालय गुलाब खां वृति,एनपीएस माधोपुर कुशवाहा टोला,प्राथमिक वद्यिालय तालीमपुर सहित करीब ढ़ाई दर्जन वद्यिालयों में पीएम पोषण योजना का चावल समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। जनवरी से मार्च तक के चावल का आवंटन हुआ था। अप्रैल से जून तक के चावल का आवंटन एसएफसी गोदाम पर नहीं हुआ है। इससे स्कूलों में एमडीएम के संचालन में परेशानी बढ़ गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें