Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPM Modi to Virtually Inaugurate Animal Breeding Center in Bihar for Farmers Welfare

प्रधानमंत्री आज उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर से उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में एक हजार किसान भाग लेंगे। मोदी किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री आज उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का करेंगे उद्घाटन

पीपराकोठी, एक संवादाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का वर्चुअली उद्घाटन भागलपुर से करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में एक हजार किसान देखेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का भागलपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की पावन धरती से किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पीपराकोठी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बताया कि इसका प्रसारण सभी प्रखंड केंद्रों पर भी किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के निदेशक डॉ ए कुंडू, कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक मनीष कुमार सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से आरंभ होगा। मौके पर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन रमेश कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

कैसे काम करेगा लैब:

संस्थान के निदेशक डॉ. ए कुंडू ने बताया कि यह मल्टीपल ओव्यूलेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीक पर आधारित है। इसका उपयोग बेहतर मादा डेयरी जानवरों की प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक बढ़िया नस्ल की गाय को सुपर-ओव्यूलेशन को प्रेरित करने के लिए एफएसएच जैसी गतिविधि वाले हार्मोन दिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें