गणित के कुछ प्रश्न थे मुश्किल
मोतिहारी में स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा चौथे दिन शांतिपूर्ण रही। प्रथम पाली में 673 और द्वितीय पाली में 910 परीक्षार्थी उपस्थित थे। गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे, जबकि अन्य विषयों के लिए...
मोतिहारी,निप्र। स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा गुरुवार को चौथे दिन शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। प्रथम पाली में ग्रुप सी के इतिहास, जन्तु विज्ञान, गणित पेपर की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप डी के समाज शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी के द्वितीय पेपर की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 673 व द्वितीय पाली में 910 परीक्षार्थी थे उपस्थित:
परीक्षा में प्रथम पाली में 673 व द्वितीय पाली में कुल 910 परीक्षार्थी उपस्थित थे। इस दौरान, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में 430 व द्वितीय पाली में 530 परीक्षार्थी थे। जानकारी सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोहर कुमार श्रीवास्तव के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जबकि,पंडित उगम पांडेय कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में 243 व द्वितीय पाली में 380 परीक्षार्थी थे।
गणित के कुछ प्रश्न थे मुश्किल:
प्रथम पाली में इतिहास, जन्तु विज्ञान, गणित पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले इतिहास व जन्तु विज्ञान परीक्षार्थियों के चेहरे पर उत्साह दिख रहा था। उनका कहना था कि इतिहास व जन्तु विज्ञान का पेपर अच्छा गया है। कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं गणित के परीक्षार्थियों का कहना था कि कुछ प्रश्न मुश्किल थे। परीक्षार्थी मोहन कुमार व दिलीप कुमार ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे। जिनका जबाव देने में दिक्कत आयी। इधर, द्वितीय पाली में अधिकांश परीक्षार्थियों ने पेपर अच्छा जाने की बात कही। जबकि एक-दो परीक्षार्थियों ने वनस्पति शास्त्र के प्रश्नों को थोड़ा कठिन बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।