स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा: तीसरे दिन प्रथम पाली में 683 व द्वितीय पाली में 948 परीक्षार्थी थे
मोतिहारी में स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा के तीसरे दिन सभी विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहले पाली में 683 और दूसरे पाली में 948 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। हालांकि, भौतिकी के कुछ...
मोतिहारी,निप्र। स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा बुधवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। प्रथम पाली में ग्रुप ए के राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र के द्वितीय पेपर की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप बी के रसायन शास्त्र, कॉमर्स, भौतिकी, गृहविज्ञान, भूगोल विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 683 व द्वितीय पाली में 948 परीक्षार्थी थे उपस्थित:
परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 741 में 683 व द्वितीय पाली में कुल 1011 में 948 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं प्रथम पाली में 58 व द्वितीय पाली में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 470 में 412 व द्वितीय पाली में 523 में 460 परीक्षार्थी थे। जानकारी सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोहर कुमार श्रीवास्तव के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जबकि,पंडित उगम पांडेय कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में 412 व द्वितीय पाली में 460 परीक्षार्थी थे।
भौतिकी के कुछ प्रश्न थे मुश्किल:
प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर उत्साह दिख रहा था। परीक्षार्थी अजीत कुमार व संजीव कुमार ने बताया कि राजनीति विज्ञान का पेपर अच्छा गया है। जबाव देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। इधर, द्वितीय पाली में भौतिकी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। परीक्षार्थी सुदिष्ट, राहुल, सुकेश ने बताया कि
भौतिकी के कुछ प्रश्न मुश्किल लगे। जिसका जवाब देने में समस्या आयी। इसी प्रकार, परीक्षार्थी मनोहर, अरशद ने भी भौतिकी के दो-तीन प्रश्नों के मुश्किल लगने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।