इतिहास विषय में छात्रों की संख्या रही अधिक
सिकरहना में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा सभी 24 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। कला संकाय में इतिहास और गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। छात्रों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया।...
सिकरहना, निज संवाददाता। इंटरमीडिएट की चल रही सेंटअप परीक्षा ढाका के सभी 24 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। सोमवार को कला संकाय में पहली पाली में इतिहास व दूसरी पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। इतिहास विषय में छात्रों की अधिक संख्या रही। वहीं गृह विज्ञान में छात्राओं की संख्या ज्यादा रही। दोनों विषय के प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों ने आसान बताते हुए कहा कि प्रश्नपत्र को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षार्थी जूही कुमारी, शिवानी कुमारी, अर्चना कुमारी, बेबी कुमारी, अनुराधा कुमारी, छात्र नारायण कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार आदि ने बताया कि प्रश्नपत्रों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। सेंटअप परीक्षा में भाग लेने की अनिवार्यता के कारण परीक्षा में छात्र, छात्राओं की संख्या ज्यादा रह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।