Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPeaceful Conduct of Special Bachelor Exams in Motihari - Economics and Physics

स्नातक प्रथम खंड की भौतिकी के प्रश्न थे मुश्किल

मोतिहारी में स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा। पहले दिन अर्थशास्त्र की परीक्षा में 69 और भौतिकी की परीक्षा में 105 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कुछ छात्रों ने भौतिकी के प्रश्नों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 23 Nov 2024 11:51 PM
share Share

मोतिहारी। स्नातक प्रथम खंड की स्पेशल परीक्षा के अंतर्गत शनिवार को आयोजित सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। प्रथम पाली में अर्थशास्त्र व द्वितीय पाली में भौतिकी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 69 व द्वितीय पाली में 105 परीक्षार्थी थे उपस्थित:

परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 69 व द्वितीय पाली में कुल 105 परीक्षार्थी उपस्थित थे। इस दौरान, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 45 व द्वितीय पाली में कुल 60 परीक्षार्थी थे। जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जबकि,पंडित उगम पांडेय कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में 24 व द्वितीय पाली में 45 परीक्षार्थी थे।

भौतिकी के कुछ प्रश्न थे मुश्किल:

द्वितीय पाली में भौतिकी के कुछ प्रश्न कठिन थे। परीक्षार्थी सुहैल, रमण, सन्नी ने बताया कि भौतिकी के कुछ प्रश्न कठिन थे। जिनका जवाब देने में थोड़ी परेशानी हुई। बाकि प्रश्न ठीक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें