नौंवी की मासिक परीक्षा में शामिल हुए तीन हजार बच्चे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अरेराज के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवम वर्ग की मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा में तीन हजार बच्चे...
अरेराज, निसं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अरेराज के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवम वर्ग की मासिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान, संगीत व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। अरेराज के सभी पंचायत अधीन स्थापित विद्यालयों में यह सावधिक परीक्षा 30 नवम्बर तक चलेगी। यूएचएस पीपरा के एचएम नितेश्वर मिश्र,रढिया के त्रिलोकी नाथ तिवारी,गोविंदगज के जनार्दन प्रसाद,सरेया के वीरेंद्र मिश्र व झखरा की वीणा देवी आदि ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में प्रथम पाली में विज्ञान व दृष्टि बाधित के लिए संगीत जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। बीआरपी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि 16 माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित आज की सावधिक परीक्षा में तीन हजार बच्चे शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।