Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPeaceful Conduct of Matric Setup Exam in Motihari Science and Social Science Papers Held

मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा रही शांतिपूर्ण

मोतिहारी में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। पहले पाली में विज्ञान के कुछ प्रश्न कठिन थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Nov 2024 11:15 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में विज्ञान व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। शहर के मुजीब कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राज कुमार चौधरी के अनुसार, प्रथम पाली में विज्ञान की 80 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा हुई। इसमें, वस्तुनिष्ठ 80 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 40 का जवाब देना था। जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। सामाजिक विज्ञान की 80 अंक की परीक्षा हुई। जिसमें, 40 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के अनुसार, प्रथम पाली के विज्ञान के कुछ प्रश्नों का जवाब देने में कठिनाई आयी। परीक्षार्थी सुमन कुमारी, अंकिता, राजीव, सक्षम ने बताया कि विज्ञान के कुछ प्रश्न थोड़े टफ थे। जबकि सामाजिक विज्ञान के पेपर बेहतर जाने की बात परीक्षार्थियों ने कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें