इतिहास व गृहविज्ञान के प्रश्नों का आसानी से दिया जबाव
मोतिहारी में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हुई, पहली पाली में इतिहास और दूसरी पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने अपनी तैयारियों को...
मोतिहारी,निप्र। इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में इतिहास व द्वितीय पाली में गृहविज्ञान की परीक्षा हुई। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह के अनुसार, प्रथम पाली में कला के इतिहास विषय की 100 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा हुई। इसमें, वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 50 का जवाब देना था। वहीं, 30 नंबर के लघु उत्तरीय प्रश्न व 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न थे। जबकि द्वितीय पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा थी। गृह विज्ञान की 70 अंक की परीक्षा हुई। जिसमें, 35 अंक के वस्तुनिष्ठ, 20 अंक के लघु उत्तरीय व 15 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न थे। इधर, परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर उत्साह दिख रहा था। परीक्षार्थी रागिनी, सुचित्रा, सोनी, मनोज, अंकुर ने बताया कि प्रथम पाली में इतिहास का पेपर बेहतर गया है। सभी प्रश्नों का आसानी से जवाब दे दिया। वहीं, परीक्षार्थी रानी व ज्योति ने गृह विज्ञान के पेपर बेहतर जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।