Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPeaceful Conduct of 12th Monthly Exams in Motihari Schools

12 वीं के मनोविज्ञान के प्रश्नों का जवाब देने में हुई परेशानी

मोतिहारी के प्लस टू स्कूलों में 12वीं की मासिक परीक्षा चौथे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में उर्दू और दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा हुई। छात्रों को कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 24 Oct 2024 05:25 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। जिले के प्लस टू स्कूलों में 12 वीं की मासिक परीक्षा चौथे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 12:45 बजे से 2:15 बजे तक संचालित हो रही है। शहर के महारानी जानकी कुंअर इंटर कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह के अनुसार, 12 वीं में प्रथम पाली में उर्दू की परीक्षा हुई। वहीं, मुजीब कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार चौधरी ने बताया कि द्वितीय पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा 50 अंक की हुई। इसमें, 25 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न का जवाब देना था। इसके लिए 30 प्रश्न पूछे गये थे। वहीं, 10 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब देना था। जिसके लिए 10 प्रश्न थे। जिसमें किन्ही 5 का जवाब देना था। इसी प्रकार, 15 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का परीक्षार्थियों को जवाब देना था। कुल 6 प्रश्नों में 3 का जवाब देना था। परीक्षार्थी सोनी, अदिति, सन्नी, अंकिता, सुजीत कुमार ने बताया कि द्वितीय पाली में मनोविज्ञान के कुछ प्रश्नों का जवाब देने में कठिनाई हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें