बोलबम के जयघोष से गूंज उठा कांवरिया पथ पताही अरेराज रोड

अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों का जत्था बेलवा घाट से अरेराज मार्ग पर उमड़ पड़ा। पताही प्रखंड के बेलवा घाट से डाक बम कांवरियों का जत्था 3:40 बजे निकलना शुरू...

हिन्दुस्तान टीम मोतिहारीMon, 4 Sep 2017 01:00 AM
share Share
Follow Us on

अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों का जत्था बेलवा घाट से अरेराज मार्ग पर उमड़ पड़ा। पताही प्रखंड के बेलवा घाट से डाक बम कांवरियों का जत्था 3:40 बजे निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते अरेराज मार्ग डाक बम कांवरियों से पट गया। पूरा कांवरिया पथ बोल बम व हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। बाबा के जयकारे के साथ उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के अतिरिक्त नेपाल के बारा जिले से भी आए कांवरियों का जत्था अरेराज के लिए बढ़ चला। डाकबम कांवरिये करीब 75 किमी की दूरी तय कर तेरस तिथि सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान बेलवा घाट पर सुबह से ही जलबोझी के लिए कांवरियों की भीड़ ट्रैक्टर, जीप व दोपहिया वाहनों से जुटनी शुरू हो गयी थी। इस दौरान डीजे साउंड पर बज रहे भक्ति गीतों से बेलवा घाट सहित आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया था। इधर, कांवरियों की सहायता के लिए कांवरिया मार्ग बेलवा घाट से मोतिहारी तक अनेक सहायता शिविर लगाए गए थे। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग कांवरियों की सहायता में जुटे हुए थे। इस दौरान नींबू, गर्म पानी, शर्बत, फल, चाय व मिठाई कांवरियों को उपलब्ध कराया जा रहा था। शिविरों व कांवरिया मार्ग में जगह-जगह गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें