छात्रों के समग्र विकास में अभिभावकों व शिक्षकों की भूमिका है अहम
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित किया गया। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार झा ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास में संयुक्त...
मोतिहारी। मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज मोतिहारी में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास के प्रति अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था। इस बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार झा ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा, कि छात्रों के समग्र विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त भूमिका अहम है। इस प्रकार की बैठकें हमें आपसी संवाद को मजबूत बनाने का अवसर देती हैं। मीटिंग के दौरान शिक्षकों ने छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों, चुनौतियों व सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही, अभिभावकों को कॉलेज द्वारा आगामी पाठ्यक्रम, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और करियर काउंसलिंग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस प्रकार की बैठकों को छात्रों के विकास के लिए उपयोगी बताया। कुछ अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों से जुड़ी चिंताओं को भी साझा किया, जिन पर शिक्षकों ने समाधान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित एकेडमिक डीन डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि विशेष रूप से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, करियर गाइडेंस और समय प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ इस तरह के आयोजनों के माध्यम से छात्रों के लिए एक सकारात्मक व प्रेरणादायक माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।