पंचायत शिक्षक बने असिस्टेंट प्रोफेसर, हर्ष
पीपराकोठी के जीपीएस जीवाधारा स्टेशन में कार्यरत पंचायत शिक्षक डॉ नवीतुल्लाह मियां का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। उनके इस सफलता...
पीपराकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड के जीपीएस जीवाधारा स्टेशन में कार्यरत पंचायत शिक्षक डॉ नवीतुल्लाह मियां ने असिस्टेंट प्रोफेसर बन प्रखंड व शिक्षक समुदाय का नाम रौशन किया है। कठिन मेहनत और निरंतर अध्यापन से सलेमपुर निवासी उक्त शिक्षक का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। चयन के बाद प्रखंड के सभी शिक्षकों में काफी हर्ष व्याप्त है। प्रधान शिक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि शिक्षक नवीतुल्लाह का पंचायत शिक्षक के रूप में वर्ष 2003 में चयन हुआ था। तभी से शिक्षक के रूप में कर्तव्यनिष्ठा के साथ साथ अध्यापन की निरंतरता में लगे रहे। मृदुभाषी व शालीन उक्त शिक्षक का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में होना सभी शिक्षकों के लिए आदर्श है। डीपीओ सह बीइओ नित्यम कुमार गौरव, फ्याज अख्तर, रामाकांत यादव सहित अन्य शिक्षकों ने शुभकामना के साथ प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।