Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPACS Elections in Dhaka Polling on November 27 58 Booths Prepared

पैक्स चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, कल से मिलेगा एनआर

ढाका प्रखंड में 27 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 13 नवम्बर से शुरू होगी। चुनाव के लिए 58 बूथ बनाए गए हैं और 16 पैक्स में चुनाव होंगे। मतदाताओं की संख्या और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 9 Nov 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में आगामी 27 नवम्बर को होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है। दीपावली व छठ पर्व सम्पन्न होने के बाद अब लोगों की नजर पैक्स चुनाव पर है। ढाका में चुनाव को लेकर 13 नवम्बर से नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सोमवार से नाजीर रसीद कटना शुरू हो जायेगा। ढाका में 23 पैक्सों में से 16 पैक्सों में चुनाव होनेवाले है। इसके लिए 58 बूथ बनाये गये हैं। जिन पैक्सों में चुनाव होंगे उनमें करसहिया, गवन्द्री, झौआराम, खरूआ चैनपुर, बड़हरवा फत्तेमहम्मद, तेलहारा कला, गुरहनवा, बलुआ गुआबारी, चंदनबारा, पंडरी, जमुआ, मलकौनिया, करमावा, बड़हरवा सीवन, पचपकड़ी व भंडार पैक्स शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. इस्माइल अंसारी ने बताया कि करसहिया पैक्स में चुनाव को लेकर 4 बूथ, 2275 मतदाता, गवन्द्री में 3 बूथ, 1922 मतदाता, झौआराम में 3 बूथ, 1832 मतदाता, खरूआ चैनपुर में 3 बूथ, 1682 मतदाता, बड़हरवा फत्तेमहम्मद में 4 बूथ, 2715 मतदाता, तेलहारा कला में 5 बूथ, 3112 मतदाता, गुरहनवा में 3 बूथ, 1684 मतदाता, बलुआ गुआबारी में 4 बूथ, 2703 मतदाता, चंदनबारा में 2 बूथ, 1189 मतदाता, पंडरी में 2 बूथ, 916 मतदाता, जमुआ में 4 बूथ, 2704 मतदाता, मलकौनिया में 3 बूथ, 1508 मतदाता, करमावा में 7 बूथ, 4682 मतदाता, बड़हरवा सीवन में 5 बूथ, 2917 मतदाता, पचपकड़ी में 2 बूथ, 1141 मतदाता तथा भंडार में 4 बूथ व 2113 मतदाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें