Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsOutstanding Performance by East Champaran Players at All Bengal Kyokushin Karate Cup Championship

कराटे चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

कोलकाता में 4 और 5 जनवरी को आयोजित ऑल बंगाल क्योकुशिन कराटे कप चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यश कीर्ति ने 6 से 8 वर्ष बालक कुमीते में स्वर्ण और काता में कांस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 5 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। कोलकाता में 4 व 5 जनवरी को आयोजित ऑल बंगाल क्योकुशिन कराटे कप चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। पूर्वी चंपारण के जिला कराटे संघ की 8 सदस्यीय टीम ऑल बंगाल क्योकुशिन कराटे कप चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 3 जनवरी को कोलकाता के लिए प्रस्थान किया था। महासचिव श्री कुमार ने बताया कि बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे इन खिलाड़ियों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया ।यश कीर्ति ने 6 से 8 वर्ष बालक कुमीते (फाइट) श्रेणी में स्वर्ण पदक का खिताब जीता व 6 से 8 वर्ष बालक काता श्रेणी में तृतीय उपविजेता (कांस्य पदक) का खिताब जीता। वहीं, अनुश्री शर्मा ने 6 से 7 वर्ष बालिका कुमीते (फाइट) श्रेणी में द्वितीय उपविजेता (कांस्य पदक) का स्थान प्राप्त किया। टीम में शामिल खिलाड़ियों में प्रिंस कुमार, सौरव कुमार, शिवांश कुमार सिंह, पप्पू कुमार, अंकित राज, अनुश्री शर्मा, और अर्पित जायसवाल हैं। महासचिव श्रीकुमार ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व समर्पण से न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य को गौरवान्वित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें