Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीOpening the palms of the mother, devotees started reaching

मां के पट खुलते ही दर्शन को पहुंचने लगे श्रद्धालु

वासंतिक नवरात्र में सप्तमी तिथि को लेकर शनिवार की सुबह माता के आगमन को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह स्थित चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति तथा पतौरा दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य व श्रद्धालुगण...

हिन्दुस्तान टीम मोतिहारीSun, 25 March 2018 12:44 AM
share Share

वासंतिक नवरात्र में सप्तमी तिथि को लेकर शनिवार की सुबह माता के आगमन को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह स्थित चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति तथा पतौरा दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य व श्रद्धालुगण बेलवृक्ष के पास पहुंचे और कपड़े में लिपटे बेल को बांस के पात्र में रखकर बाजे-गाजे के साथ माता की जय-जयकार करते हुए पूजा पंडालों में पहुंचे। जहां आचार्यों सुधांशु पाठक,राकेश पाण्डेय व वेदप्रकाश मिश्रा ने नवपत्रिका का प्रवेशन के साथ ही नवग्रह व दश दिग्पाल,पंच देवता की पूजा के साथ ही चंडिका देवी का आवाहन किया। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं के पट खोल दिये । पट खुलते ही मां के जय जय कार से पंडाल गूंज उठे। ।

पूजा समिति के अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद,बिहारी कुंवर तथा सुरेन्द्र प्र.कुशवाहा ने बताया कि मां दुर्गा के साथ अन्य देवताओं के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है।आरती के समय ‘जग जननी जय जय.., ‘जय अम्बे गौरी.. ,के साथ माता के जयकारे लग रहे हैं।

भक्तिमय बना वातावरण : पंडालों में सुबह-शाम वैदिक मंत्रों की गूंज के कारण नगर के दुर्गा मंदिरों तथा पूजा पंडालों के आसपास वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

पंडालों के पास लगा है मेला : वासंतिक नवरात्र को लेकर रुपडीह दुर्गा पूजा स्थल के पास मेला लगा हुआ है। मेला अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीना बाजार लगा है। जहां से पूजन सामग्रियों ,मिठाइयों व फलों की खरीदारी लोग कर रहे हंै। मनोरंजन के लिए कई खेल तमाशे और झूले लगाये गये हैं।

रक्सौल । शहर के डंकन रोड स्थित मिश्रा टोला मोहल्ले से शनिवार को नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र के अवसर पर भव्य डोली यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने डोली यात्रा निकालकर नगर परिक्रमा किया। इस यात्रा में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही। वही श्रद्धालुओं ने जय माता दी के जयकारे लगाते हुए भक्ति गीतों से भक्तिमय वातावरण में डूब गये, वही माँ की डोली कि सजावट देख लोगआर्किषत रहे। डंकन रोड, तुमड़िया टोला, इंडियन कस्टम, रेलवे ढाला होते हुए एम्बेसी में पहुँच कर पूजा-अर्चना की। माँ दुर्गा के भक्तों ने बेल पूजन किया।

बेल पूजन यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कौशल किशोर मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया।उन्होंने बताया कि सप्तमी मां चंडिका को समर्पित है। भगवती काली का आशीर्वाद सभी को चाहिए। भगवती कहती हैं मैं ही पूरी सृष्टि को संचालित करती हूं। मेरे से पृथक कोई नहीं है। महिषासुर र्मिदनी, चंड-मुंड विनाशिनी और शुम्भ-निशुंभ का संहार करने वाली सप्तमी अधिष्टात्री मां काली सभी प्राणियों में अभय, जीवन और मोक्ष प्रदान करती हं। इस यात्रा में विनोद जायसवाल, मंजू देवी, धर्मशीला देवी, पुष्कर कुशवाहा, पीयूष कुशवाह, आशा मिश्रा, रामाधार पासवान, चंद्रिका स्वर्णकार, पप्पू जायसवाल्, मुकेश पटेल, उषा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। नसं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें