खुले में मांस-मछली की बिक्री वाली जगहों पर रहता है आवारा कुत्तों का जमावड़ा
मोतिहारी में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में मांस और मछली की बिक्री हो रही है, जिसके कारण आवारा कुत्तों का जमावड़ा बना रहता है। नगर निकायों ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नोटिस...
मोतिहारी,हिटी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे मांस-मछली की बिक्री होती है। सड़क किनारे ही खस्सी व मुर्गे के मांस को खुले में बेचा जाता है। जिसके कारण यहां मांस खाने के लिए कुत्तों का जमावड़ा बना रहता है। कई बार ये कुत्ते बगल से गुजरने वाले लोगों पर झपट पड़ते हैं। खुले में मांस की नहीं करनी है बिक्री
खुले में मांस की बिक्री नहीं करनी है। इसको लेकर नगर निकायों के स्तर से नोटिस भी जारी किया गया है। लेकिन इसका असर नहीं दिखता। मांस को कपड़े से ढक कर रखना होता है। लेकिन अक्सरहां मांस खुले में ही रख बेचे जाते हैं।
ढाका में कई जगहों पर खुले में होती है मांस की बिक्री
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में कई जगहों पर खुले में मांस की बिक्री की जाती है। इन जगहों पर दिन भर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। मांस की बिक्री केंद्र के आसपास कुत्ते मंडराते रहते हैं। पहले केवल नगर परिषद ऑफिस के समीप स्थित बूचड़खाने में ही मांस की बिक्री होती थी। अब ऐसे कई जगह है जहां मांस की खुले जगहों पर बिक्री की जाती है। कस्तूरबा बालिका आवासीय छात्रावास के चहारदीवारी के समीप भी मांस बिक्री के कई दुकान है, जहां दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। इससे छात्रावास में रह रही लड़कियों को काफी परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार नगर परिषद व अनुमंडल शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जहां मांस की बिक्री की जा रही है वहां प्लास्टिक का पर्दा लगा दिया जाए। लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जाता है। कस्तूरबा छात्रावास के समीप से दुकान हटाने को लेकर भी कई बार निर्णय हुआ। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान यहां से मांस की दुकान को हटा दिया गया था। लेकिन दो चार दिन बाद फिर वहीं स्थिति हो गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि खुले में मांस बिक्री नहीं करें। इसके लिए माइकिंग करायी जाएगी। इसके बावजूद बिक्री नहीं रुकने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।