केसरिया व पिपरा से एक-एक नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले छह विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन सोमवार को दो विस से एक एक नामांकन दाखिल हुए।...
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले छह विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन सोमवार को दो विस से एक एक नामांकन दाखिल हुए। इसमें केसरिया व पिपरा से एक एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। दूसरे चरण में हरसिद्धि, गोविन्दगंज, केसरिया, कल्याणपुर,पिपरा व मधुबन विस क्षेत्र के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।
तीसरे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन : तीसरे चरण में होनेवाले छह विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसमें रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया व ढाका विस क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
सुगौली व मोतिहारी का नामांकन मोतिहारी में होगा : सुगौली व मोतिहारी विस क्षेत्र का नामांकन मोतिहारी में होगा। इसमें सुगौली विस क्षेत्र का नामांकन सुगौली आरओ सह सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के कार्यालय में होगा। वहीं मोतिहारी विस का नामांकन डीसीएलआर सदर के कार्यालय में होगा। नामांकन संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।