Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीOne million extortion demands from Motihari 39 s mobile businessman

मोतिहारी के मोबाइल व्यवसायी से मांगी दस लाख रंगदारी

मोतिहारी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स से दस लाख रंगदारी मांगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 10 March 2021 11:31 PM
share Share

मोतिहारी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

शहर के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स से दस लाख रंगदारी मांगने के बाद अब मोबाइल व्यवसायी केसरी कलेक्शन के संचालक पंकज केसरी से भी दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है। मोबाइल व्यवसायी से रंगदारी आठ मार्च को मोबाइल पर मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी। आज नगर थाने में मोबाइल व्यवसायी ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है कि रंगदारी के दोनों मामलों के भंडाफोड़ के लिये सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें तकनीकी शाखा की टीम भी काम कर रही है। केसरिया व छतौनी से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। काफी हद तक रंगदारी मांगने की घटना को क्लीयर किया जा चुका है। दोनों व्यवसायियों को पुलिस सुरक्षा दी गयी है। एसपी का कहना है कि मोबाइल व्यवसायी से जिस नम्बर से रंगदारी मांगी गयी है उसी सिम नम्बर से सुगौली के गल्ला व्यवसायी सुरेन्द्र साह से भी रंगदारी मांगी गयी थी। जिसमें फायरिंग की घटना भी हुई थी। रंगदारी मांगने वाले चिन्हित किये जा चुके हैं। हिरासत में लिये गये बदमाशों से एसपी नगर थाने में पूछताछ की।

कुणाल सिंह के नाम पर दवा व्यवसायी से मांगी रंगदारी

05 मार्च से लेकर 08 मार्च तक शहर के मेन रोड के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स के मालिक से कुणाल सिंह के नाम पर बदमाशों ने दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। रंगदारी व्यवसायी के सेलफोन पर मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी। कुणाल सिंह अभी विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर में बंद है। वह पीपराकोठी के कुड़िया गांव का रहने वाला है। 27 मार्च 2017 को कोर्ट में पेशी के दौरान भागा उसके बाद से 11 मई 2017 को बेतिया कोर्ट में बबलू दुबे की हत्या की। रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर फायरिंग, कुंअरपुर के मुखिया मालती देवी के पति बीरेन्द्र ठाकुर, पुत्र राजकपूर ठाकुर की हत्या, कल्याणपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ व रंगदारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। 29 दिसम्बर 2017 को मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के पहाड़पुर मनोरथ गांव से कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद से वह जेल में है।

मोबाइल व्यवसायी व सुगौली में एक ही नम्बर से मांगी गयी रंगदारी

शहर के मोबाइल व्यवसायी पंकज केसरी से जिस सिम नम्बर से रंगदारी मांगी गयी है उसी सिम नम्बर से सुगौली के गल्ला व्यवसायी सुरेन्द्र साह से भी दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी थी। सर्विलांस टीम ने सिमधारक की पहचान कर ली है। गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।

रंगदारी नहीं देने पर सुगौली में की थी फायरिंग

रंगदारी नही देने पर थाना के बढेया गांव के गल्ला के खुदरा ब्यापारी सुरेन्द्र साह के घर पर 07 मार्च की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। 04 मार्च को व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर दस हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी। उसी नम्बर से घटना के दिन भी फोन कर दस हजार रुपये की मांग की। आधे घंटे के बाद ही उजले रंग की बाइक पर मुंह बांधे दो युवक आये और घर पर फायरिंग कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें