Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNow illegal construction will be broken in northern part of Motijheel

अब मोतीझील के उत्तरी हिस्से में टूटेगा अवैध निर्माण

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता मोतीझील से अतिक्रमण हटाने का कार्य मंगलवार को भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 2 Feb 2021 11:53 PM
share Share

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता

मोतीझील से अतिक्रमण हटाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। अभियान के पांचवें दिन मंगलवार को रोईंग क्लब से गांधी चौक तक मोतीझील के दक्षिण हिस्से में पूरी तरह से अतिक्रमण हटा दिया गया। मोतीझील के इस किनारे 70 से ज्यादा पक्का मकान को ध्वस्त किये गए हैं। बुधवार से मोतीझील के उत्तर की ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस हिस्से में मोतीझील से जानपुल रोड तक 700-800 मीटर तक सौ से अधिक पक्का मकान अतिक्रमण करके लोगों ने बना रखा है। सभी को पहले ही नोटिस दी जा चुकी है और जिन मकानों को तोड़ा जाना है उन पर लाश निशान बना दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने में दो जेसीबी व दर्जनों मजदूर लगाए गए हैं। इस दौरान पक्का मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की भारी तैनाती की गयी थी। जेसीबी से पक्का मकान ध्वस्त होने से बचाने के लिए कई लोग मोतीझील में पड़े पक्का मकान को खुद मजदूूर लगाकर तोड़वा रहे थे। अतिक्रमण हटाने के साथ जेसीबी से सड़क को समतल भी किया जा रहा है। इसे मोटरेबल बनाया जाएगा। इस अभियान में शहर के लोग सहयोग भी कर रहे हैं।

अभियान में शामिल रहे अधिकारी : अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी सदर अरूण कुमार गुप्ता, सीओ मोतिहारी संतोष कुमार सुमन, बीडीओ सदर इंदुबाला सिंह, पीपराकोठी सीओ भाष्कर कुमार मंडल, सीडीपीओ सुगौली शमीमा प्रवीण बीएओ तुरकौलिया रामनाथ चौधरी ,कृषि समन्वयक कमलेश्वर सिंह, कृषि समन्वयक रघुबंश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक बंजरिया मुकेश कुमार ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मोतिहारी अरूण कुमार यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें