Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNomination Process Begins for PACS Elections in Chiraiya

चिरैया में अठारह पैक्सों के लिए 41 नामजदगी के पर्चे हुए दाखिल

चिरैया में 18 पैक्सों के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन 18 अध्यक्ष और 23 सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इसमें पुरुषों के लिए 14 और महिलाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 13 Nov 2024 11:14 PM
share Share

चिरैया, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 18 पैक्सों में द्वितीय चरण में हो रहे चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन 18 अध्यक्ष व 23 सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के प्रथम दिन अभ्यर्थियों ने अलग अलग पैक्सों के लिए अध्यक्ष तथा विभिन्न कोटि के सदस्यों के पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया है। पैक्स अध्यक्ष के पद पर कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें पुरुष पद हेतु 14 तथा महिला पद हेतु 4 है। जबकि सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि में पुरुष पद के लिए छह व महिला पद हेतु तीन, अनुसूचित जाति/जनजाति के तीन पुरुष व दो महिला, पिछड़े वर्ग के तीन पुरुष व दो महिला तथा अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष दो व दो महिलाओं ने अपने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। वही, अध्यक्ष पद हेतु सिरौना पैक्स में सर्वाधिक तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गए। जबकि खोढ़ा, सरोगढ़, रामपुर दक्षिणी, मिश्रौलिया, राघोपुर, मधुबनी पैक्स में दो - दो तथा महुआवा पूर्वी, बाराजयराम, राघोपुर, परेवा पैक्स में एक - एक नामांकन पत्र दाखिल किये गए। वही, हराजनुरुल्लाह पुर एवं हरनारायणा के काउंटर पर स्थिति शून्य रही। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरैया रामनाथ कुमार, बीपीआरओ संदीप कुमार, बीईओ सरोज कुमार सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, अवधेश बैठा, नाजिर मनीष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें