जमीन से लेकर आसमान तक मुख्यमंत्री का होगा सुरक्षा घेरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिले में आगमन करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने तीन लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया है। 5000 बल, 600 मजिस्ट्रेट और 20 डीएसपी की तैनाती की गई है। सोशल...
मोतिहारी, निसं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया व सुगौली प्रखंड के साथ जिला मुख्यालय मेंआगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रगति यात्रा के तहत जिला में आगमन होने पर मुख्यमंत्री जिले वासियों को कई सौगात देंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तीन लेयर में सीएम का सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। वही डियूटी में तैनात सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 20 डीएसपी, 600 मजिस्ट्रेट, 600 पदाधिकारी की होगी तैनाती
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 5000 बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 600 पदाधिकारी, 600 मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। वही 20 डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। मुख्यालय से 8 कंपनी सशस्त्र बीएसएपी, 4 दंगा निरोधी दस्ता, एसटीएफ की 2 टुकड़ी चीता, 30 क्यूआरटी का गठन किया गया है। जमीन से आकाश तक पहरा रहेगा। सभी मार्गों में रूफटॉप डेपुटेशन रहेगा। सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की रहेगी पैनी नजर
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए सोशल मीडिया सेल निगरानी कर रहा है। नारेबाजी या कार्यक्रम स्थल के आस पास धरना प्रदर्शन, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कारवाई की जा रही है।
राह चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि जीरो साईज का ड्रेस 110 रु.,एक नम्बर का ड्रेस 130 रु.,दो नम्बर का 175 रु.,तीन नम्बर का ड्रेस 225 रु.,चार नम्बर का ड्रेस 280 रु.,पांच नम्बर का ड्रेस 350रु.,छह नम्बर का ड्रेस 425 रु.तथा सात नम्बर का सांता क्लॉज का ड्रेस 505 रु.प्रति पीस की दर से खूब बिक रहा है ।वहीं क्रिसमस की स्पेशल टोपी चालीस से पचास रुपये प्रति पीस की दर से बिक रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।