पुलिस पर हमला का आरोपी सहित अन्य गिरफ्तार
संग्रामपुर पुलिस ने एक वर्ष पूर्व पुलिस पर हमला करने के आरोपी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विभिन्न गांवों के लोग शामिल हैं। सभी को...
संग्रामपुर, निसं। संग्रामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला का आरोपी ,पियक्कड व वारंटी सहित नौ को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पुलिस पर हमला का आरोपी मिश्रग्राम गांव के नमी चौधरी ,वारंट मामले में मंगलापुर गांव के विनोद यादव,प्रभु यादव भवानीपुर के केशव उर्फ केशन नट व शराब पीने के मामले में संग्रामपुर दलित बस्ती के भीम पासावन, भुआली पासावन, बरीयरिया गांव के मुकेश यादव,भूषहा के अमित पाण्डेय व गोविन्दगंज थाना गांव नवादा गांव छोटन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।