Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNidhi Kumari Selected as Goalkeeper for Bihar Team in National Junior Handball Championship

बालिका हैंडबॉल में निधि का गोलकीपर में चयन

मोतिहारी, बिहार हैंडबॉल संघ ने तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की है। पूर्वी चंपारण की निधि कुमारी को गोलकीपर के रूप में चुना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 25 Nov 2024 12:07 AM
share Share

मोतिहारी। बिहार हैंडबॉल संघ ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर सारण, बनियापुर में शुरू प्रशिक्षण शिविरि में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इसमें पूर्वी चंपारण से निधि कुमारी को जगह मिली है। निधि का चयन बतौर गोलकीपर किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो, वह बिहार टीम का हिस्सा बनकर तमिलनाडु में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी। निधि रेशमा देवी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, रामगढ़वा की दसवीं कक्षा की छात्रा है। गौरतलब हो कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 23 दिसंबर से शुरू है, जो 27 दिसंबर तक आयोजित है। बिहार टीम का प्रदर्शन बेहतर हो, इसके मद्देनजर संत जलेश्वर एकेडमी, बनियारपुर, सारण में 18 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। रविवार को इस्ट चंपारण हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने निधि को ट्रैक सूट देकर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निधि एक मजबूत खिलाड़ी है। अध्यक्ष ने कहा कि उसका बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर में होना उसे एक खास मजबूती प्रदान करेगा, जिसका लाभ निश्चित तौर पर पूरी टीम को मिलेगा। निधि ने दिन-रात समर्पित भाव से कड़ी मेहनत करके खुद को स्थापित करने में सफलता हासिल की है। एसोसिएशन के संरक्षक विशाल कुमार, उपाध्यक्ष श्रीबाबू प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष मंकेश्वर पांडेय, सचिव विकास वत्स, संयुक्त सचिव परमेश्वर कुमार, अमित कुमार, डॉ. पप्पू कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रशिक्षक मो. राजुल के अलावा रेशमा देवी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, रामगढ़वा के प्राचार्य राजीव रंजन कुमार, शिक्षक प्रियरंजन कुमार पांडेय, इमामुल हक, अजय कुमार आदि ने निधि को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें