Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNewlywed Woman Elopes with Jewelry and Cash Police Investigate

ससुराल से नवविवाहिता पति को छोड़ हुई फरार

हरसद्धिि थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव से नवविवाहिता प्रीति कुमारी अपने ससुराल से फरार हो गई है। उसकी शादी 5 फरवरी को हुई थी। प्रीति अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये भी ले गई। पति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल से नवविवाहिता पति को छोड़ हुई फरार

हरसद्धिि,निसं। थाना क्षेत्र के घीउवाढार पंचायत के वार्ड 13 स्थित गोविंदापुर गांव से एक नवविवाहिता घर से फरार हो गई है। फरार विवाहिता भरोस शुक्ला की पत्नी प्रीति कुमारी है। प्रीति व भरोस की शादी पिछले 5 फ़रवरी को रक्सौल मनसा मंदिर में हुई थी। यह शादी अंतरजातीय हुई है। दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है। प्रीति कुमारी रामगढ़वा थाना के चम्पापुर के विनोद साह ऊर्फ भुआर साह की पुत्री है। इधर प्रीति ससुराल से रात में फरार हो गई। मामले में पति भरोस ने थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा है कि दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है।

शादी के बाद वे अपनी पत्नी के साथ दो बार ससुराल जा चुके हैं। देर रात में वह अपनी मां नर्मिला देवी व अनाजुल अंसारी के साथ बाइक से फरार हो गई। वह घर से सोने व चांदी के जेवरात सहित 30 हजार रुपया भी लेकर चली गई है। उसने बताया कि उसकी सास व अनाजुल ने पत्नी को बहला फुसलाकर ले भागे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें