Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNewborn Abandoned at Motihari Hospital Parents Flee Without Information

चाइल्ड लाइन जाने से पूर्व नवजात की मौत

मोतिहारी के सदर अस्पताल में एक नवजात को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उसके परिजन बिना नाम-पता बताए भाग गए। स्टाफ नर्स ने इलाज शुरू किया, लेकिन नवजात की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Nov 2024 10:37 PM
share Share

मोतिहारी।नगर संवाददाता सदर अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू में एक नवजात को इलाज के लिए भर्ती करा बगैर नाम पता लिखाए नवजात के परिजन भाग खड़े हुए। स्टाफ नर्स उक्त व्यक्ति व महिला को रोकते रह गई मगर वे भाग निकले। मानवता के नाम पर स्टॉफ नर्स ने नवजात को भर्ती कर इलाज शुरू किया । इसकी सूचना सदर अस्पताल के प्रबंधक व डीएस को दी। डॉक्टर पंकज को बुलाया गया। डीएस ने इस नवजात के पालन पोषण के लिए चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सब समय पर आ गए। मगर इसी बीच नवजात की मौत हो गई। बताते हैं कि एक अज्ञात व्यक्ति व एक महिला एक नवजात को लेकर सदर अस्पताल सुबह पहुंचे। नवजात को इलाज के लिए एसएनसीयू में रख कर भाग निकले। स्टॉफ के द्वारा नाम पता लिखवाने के लिए बोलते रह गए मगर वे दोनों फरार हो गए। इसकी सूचना सदर अस्पताल के सदर अस्पताल प्रबंधक को दी गई। डॉक्टर का इलाज भी शुरू हो गया मगर नवजात नहीं बच सका।अब उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सदर अस्पताल में पहली बार नहीं है। इससे पूर्व भी सदर अस्पताल के आस पास लावारिस हालत में नवजात पाए जाते हैं। बताते हैं कि अवैध संबंध के बाद गर्भवती होने पर इसी तरह से नवजात को छोड़ दिया जाता है। इस तरह का प्रसव सदर अस्पताल के पास के कुछ अवैध क्लीनिक में होता है। जिसको लेकर तत्कालीन डीएम ने कई नर्सिंग होम की भी जांच कराई थी।बताते हैं कि इसके अलावा भ्रूण हत्या भी कतिपय अल्ट्रासाऊंड से जांच करा कर भी इसी अस्पताल एरिया के कतिपय क्लिनिक में होता है। इसको लेकर भी अस्पताल रोड व गली स्थित कई अल्ट्रासाउंड के संचालक की जांच भी चल रही है।जांच में कई भाग गए थे। कुछ का बंद भी किया गया था।

इस घटना को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है। सीसीटीवी से इस महिला व पुरुष की तलाश कर पता लगाने के लिए पुलिस को जानकारी देने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें