Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNew X-Ray Service Launched at Dhaka Sub-Divisional Hospital Free for Patients

ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स रे सेवा का हुआ शुभारंभ

ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार से एक्स रे सेवा शुरू हो गई है। अब मरीजों को मोतिहारी या बाजार में नहीं जाना पड़ेगा। उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 22 Nov 2024 11:43 PM
share Share

सिकरहना। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार से एक्स रे सेवा का शुभारंभ हो गया। अब एक्स रे के लिए मरीजों को न तो मोतिहारी रेफर होना पड़ेगा और न हीं उन्हें बाजार में जाना पड़ेगा। एक्स रे सेवा चालू होने से मरीजों को काफी फायदा होगा। शुक्रवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। अनुमंडलीय अस्पताल में काफी दिनों से एक्स रे मशीन नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती थी। एक्स रे के लिए या तो उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल जाना पड़ता था या फिर बाजारों में निजी एक्स रे वाले के यहां जाना पड़ता था, जहां उन्हें आर्थिक बोझ पड़ता था। उपाधीक्षक डॉ गुप्ता ने बताया कि एक्स रे सेवा बिल्कुल नि: शुल्क है। इसमें मरीजों को कोई पैसा नहीं लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें