रक्सौल स्थित एएनएम स्कूल में सत्र शुरू करने की तैयारी शुरू
रक्सौल प्रखंड के चिकनी गांव में बिहार सरकार द्वारा नव निर्मित एएनएम स्कूल का संचालन शुरू किया जा रहा है। यहां 60 सीटें हैं और 37 छात्रों का नामांकन अंतिम चरण में है। मार्च 2025 से शैक्षणिक सत्र शुरू...
रक्सौल,एक संवाददाता। रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के चिकनी गांव के समीप बिहार सरकार के नव निर्मित एएनएम स्कूल को संचालन में लाने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही पठन पाठन शुरू हो जायेगा। इसके लिए अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन के साथ ही स्कूल की प्राचार्य रश्मि रंजन सक्रिय दिख रही हैं। उन्हें डीडीओ के रूप में भी अधिकृत कर दिया गया है। सूचना है कि विभागीय स्तर पर बिहार कंबाइंड इंट्रेंस एक्जाम में सफल महिला अभ्यर्थियों का एडमिशन यहां अंतिम दौर में है। सूत्रों के मुताबिक,रक्सौल में करीब 60सीट है। इस बार प्रथम सत्र के लिए काउंसिलिंग में चयनित कुल 37 स्टूडेट्स का यहां नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मार्च2025 से शैक्षणिक सत्र शुरू करने की कवायद होगी। इसको लेकर शिक्षक, स्टॉफ आदि के नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। रश्मि रंजन ने बताया कि नए सत्र से इसी वर्ष यहां स्कूल संचालन में आ जायेगा। दो वर्षीय ए एन एम (ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी ) प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा। सभी जरूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर,स्कूल में साफ सफाई और विद्युत प्रबंधन,बाउंड्री समेत अन्य जरूरी तैयारी जारी है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि बिहार कंबाइंड इंट्रेंस एक्जाम में चयनित होने के बाद नामांकित स्टूडेंट्स को राज्य सरकार द्वारा एएनएम प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा फैकल्टी के लिए शिक्षक(ट्यूटर) व अन्य स्टॉफ आदि की नियुक्ति होनी है,जिसके तहत एक मेट्रोन की प्रतिनियुक्ति भी हो गई है। वहीं,बाउंड्री के लिए बीएमएसआईएल की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। एसडीएच द्वारा वहां सुरक्षा दृष्टिकोण से रोस्टर वाइज गार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसको ले कर बिहार के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवाओं के अपर निदेशक डॉ. नागेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम यहां दौरा कर चुकी है। उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण पाने वाली एएनएम रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में प्रैक्टिस करेंगी,जिससे स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।