Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNaxalites arrested for robbery and guard killing in SBI arrested during Maoist attack in Madhuban

मधुबन में हुए माओवादी हमले के दौरान एसबीआई में हुई लूट व गार्ड की हत्या का आरोपित नक्सली गिरफ्तार

मधुबन पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से बीती रात एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पकड़ीदयाल थाना के हरनाथा गांव का केदार राउत है।  एसएसबी के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष...

Abhishek Kumar मधुबन(पूर्वी चंपारण)। निज संवाददाता, Sat, 19 Sep 2020 01:01 PM
share Share

मधुबन पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से बीती रात एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पकड़ीदयाल थाना के हरनाथा गांव का केदार राउत है।
 एसएसबी के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2005 में मधुबन में हुए माओवादी हमले में का वह अप्राथमिकी आरोपित है। उन्होंने बताया कि 23 जून 2005 को मधुबन में हुए माओवादी हमले के दौरान एसबीआई की शाखा मधुबन में हुई लूट व बैंक के गार्ड रूप नारायण सिंह की हत्या की घटना में गिरफ्तार नक्सली आरोपित है। उसके खिलाफ मधुबन थाने में मामला अंकित है। गिरफ्तार को पूछताछ के बाद शनिवार को मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में नक्सलियों ने ऑपरेशन धमाका के तहत मधुबन थाना,अंचल, एसबीआई की शाखा, सीबीआई की शाखा सहित अन्य दो प्रतिष्ठानों हमला कर गोलियों की तड़तड़ाहट व बमों के धमाके बीच लूट व हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें