मुंशी सिंह कॉलेज के उपविजेता बनने पर किया गया स्वागत
मोतिहारी के मुंशी सिंह कॉलेज की फुटबॉल टीम ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में उप-विजेता का खिताब हासिल किया। टीम ने सेमीफाइनल में राम लखन सिंह यादव...
मोतिहारी,निप्र। अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में उप विजेता बनने पर मुंशी सिंह कॉलेज की टीम का स्वागत किया गया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के तत्वावधान में टी. पी. वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज में 10 व 11 नवंबर को आयोजित अंतर्महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंशी सिंह कॉलेज, मोतिहारी की टीम ने राम लखन सिंह यादव कॉलेज, बेतिया की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबला मेजबान टी. पी. वर्मा कॉलेज और मुंशी सिंह कॉलेज के बीच खेला गया । इस मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद टी. पी. वर्मा कॉलेज की टीम एम.एस कॉलेज की टीम को 2-1 के अंतर से हराने में कामयाब रही । प्रतियोगिता में उप-विजेता बनने पर मुंशी सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने महाविद्यालय क्रीड़ा निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा की व सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के अंतर्गत 2024-25 सत्र में आयोजित विभिन्न टूर्नामेंट में मुंशी सिंह कॉलेज के बेहतर प्रदर्शन के लिए क्रीड़ा निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह और सहायक अमित कुमार को बधाई भी दी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय में खेल से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसके लिए ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया । मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अलोक कुमार पाण्डेय, मनोरंजन प्रसाद सिंह और उपविजेता रही टीम मौजूद थी ।
सात छात्रों का चयन विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम में:
फुटबॉल टूर्नामेंट में भी कॉलेज की टीम के शानदार प्रदर्शन की वजह से कॉलेज के सात छात्रों का चयन बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय की सत्रह सदस्यीय फुटबॉल टीम में हुआ है। गौरतलब है कि 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कलकत्ता विश्वविद्यालय की मेजबानी में पूर्वी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों का अन्तर्विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है । इसके लिए विश्वविद्यालय की टीम 17 नवंबर को कोलकाता के लिए रवाना होगी। टीम में कॉलेज के साजन कुमार, मो. अयान सिद्दकी, रोहित राज, किशन कुमार, गोविंद कुमार, महताब आलम और अनमोल कुमार विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम में एम.एस कॉलेज, मोतिहारी का प्रतिनिधित्व करेंगे । छात्रों की इस सफलता पर एम. एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने महाविद्यालय क्रीड़ा निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा की एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी है। यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।