Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder of Golu Kumar in Motihari FIR Filed Against Six Accused

गोलू की चाकू गोदकर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज

मोतिहारी में अगरवा मोहल्ला में गोलू कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। एफआईआर गोलू की मां खुशबू देवी की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोपितों में विशाल सहनी, राहुल सिंह, राधे पियूष, अभिषेक कुमार, रौनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
गोलू की चाकू गोदकर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज

मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम गोलू कुमार की चाकू गोदकर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर गोलू की मां खुशबू देवी के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें विशाल सहनी, राहुल सिंह, राधे पियूष, अभिषेक कुमार, रौनक पाण्डेय व अभिमन्यु कुमार को आरोपित किया गया है। कहा है कि विशाल सहनी व राहुल सिंह के बुलाने पर गुरुवार को उसका पुत्र गोलू अपने दोस्त अली के साथ अगरवा मोहल्ला में गया था। इस दौरान एक बाइक पर सवार अन्य चार बदमाश पहुंचे तथा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे। बदमाशों को देखकर उसका पुत्र गोलू व अली के साथ भागने लगा। इस दौरान बदमाशों ने खदेड़कर गोलू को सीने में चाकू मार दिया तथा उसके शरीर पर बाइक चढा दिया तथा जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए। जबकि अली भाग निकला। आसपास के लोगों ने गोलू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने कहा है कि 20 अप्रैल को शहर के एक कॉलेज में जाने को लेकर बदमाशों से कहा सुनी हुई थी। इसके बाद बदमाश 23 अप्रैल को सदर अस्पताल चौक पहुंचे थे, जहां दुबारा उसके पुत्र के साथ बदमाशों के बीच विवाद हो रहा था। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर बदमाश भाग निकले। उक्त घटना को लेकर षड़यंत्र रचकर बदमाशों ने उसके पुत्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें