निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या में धराया
18 नवंबर को डुमरियाघाट क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में वांटेड अभियुक्त आयुष सिंह को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा के 12 घंटे के...
मोतिहारी। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर चौक के समीप 18 नवंबर की शाम निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सारण जिला निवासी अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में वांटेड एक अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पिपरा थाना क्षेत्र के कुडिया गांव निवासी आयुष सिंह है। उसपर गुरुवार को एसपी ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। इनाम की घोषणा के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा। उसपर डुमरियाघाट थाना में हत्या, कल्याणपुर थाना में आर्म्स एक्ट, तुरकौलिया थाना में लूट व पीपराकोठी थाना में छिनतई का मामला पूर्व से दर्ज है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय, पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, प्रशिक्षु दारोगा राजवीर, आदित्य कुमार आदि शामिल थे।
युवा वर्ग अपराध नियंत्रण में पुलिस की कर रहे हैं मदद
एसपी ने बताया कि इनाम की घोषणा के पश्चात 12 घंटे के भीतर आम जनता की सूचना के आधार पर आयुष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्वी चंपारण की आम जनता को पुलिस की तरफ से धन्यवाद दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है। युवा वर्ग अपराध नियंत्रण में पुलिस की मदद कर रहे हैं।
इनाम की घोषणा के बाद हुई गिरफ्तारी
गुरुवार को निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनीश कुमार की हत्या मामले में फरार अभियुक्त पीपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव निवासी आयुष सिंह व गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अरेराज कोहवरवा गांव निवासी शिव सहनी पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों अपराधियों को न्यायालय में सरेंडर के लिए 48 घंटे का समय दिया था । साथ ही दोनों अपराधियों की सूचना और गिरफ्तारी में सहयोग करनेवाले को 20 हजार रुपए के इनाम देने की बात कही गई थी।
क्या है मामला
18 नवंबर को पचपकड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी का कार्यालय बंद कर बाइक से सारण जिला स्थित घर जाने के दौरान मैनेजर अनीश कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर चौक के समीप गोली मार दी थी। बदमाशों ने मैनेजर का बाइक व अन्य सामान लूट लिया था। हालांकि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड के शॉर्प शूटर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी समीर सिंह उर्फ सोनू को लूटी गई बाइक व हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो कारतूस, 8 खोखा के साथ गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।