इनामी बदमाश आयुष के दो शागिर्द धराये
मोतिहारी में फाइनेंस मैनेजर अनीश हत्या मामले में सरगना आयुष सिंह की निशानदेही पर उसके दो सहयोगियों प्रकाश और आकाश को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ। आयुष ने सहनी...
मोतिहारी। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के चर्चित फाइनेंस मैनेजर अनीश हत्याकांड के सरगना इनामी अपराधी आयुष सिंह की निशानदेही पर उसके दो शागिर्दों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शागिर्दों में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी प्रकाश कुमार व आकाश कुमार है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 7 खोखा व एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने कई अहम खुलासा किया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आर्म्स बरामदगी मामले में पीपराकोठी थाना में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सहनी गैंग से जुड़े हैं कई बदमाश : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर हत्याकांड में गिरफ्तार शातिर बदमाश आयुष सिंह ने पूछताछ में गैंग के अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा किया था। इसके आधार पर सदर-2 डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी व जिला आसूचना इकाई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आयुष के शागिर्द प्रकाश कुमार को हरपुर नया टोला व आकाश कुमार को बंगरी से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सहनी गैंग से जुड़े हैं। अबतक सहनी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गैंग से और भी 6 बदमाश जुड़े हुए हैं। जिन्हें चिंहित कर लिया गया है। जल्द ही उन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
हथियार सप्लाई से लेकर अन्य अपराध से भी जुड़े हैं कई बदमाश
उनहोंने बताया कि सहनी गैंग के कुछ बदमाश हथियार की सप्लाई, लाइनर, शूटर तथा कुछ चोरी व लूट की बाइक को उपलब्ध कराते हैं। हाल में गैंग के बदमाशों ने कुछ अपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। गैंग के बदमाशों ने ही गोविंदगंज के लौरिया में फाइनेंस कर्मी को गोली मार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा डुमरियाघाट के हुसैनी में लूट, पीपरकोठी कृषि विज्ञान कॉलेज व बंगरी पुल के पास हुई छिनतई को भी अंजाम दिया था। बरामद स्वचालित पिस्टल उक्त घटनाओं में प्रयुक्त किया गया था।
शॉर्प शूटर सहित दो बदमाशों को पूर्व में किया गया था गिरफ्तार
18 नवंबर को पचपकड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी का कार्यालय बंद कर बाइक से सारण जिला स्थित घर जाने के दौरान मैनेजर अनीश कुमार को बदमाशों ने डुमरियाघाट के सेमुआपुर चौक के समीप गोली मार दी थी। बदमाशों ने मैनेजर का बाइक व अन्य सामान लूट लिया था। हालांकि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड के शॉर्प शूटर संग्रामपुर के मठिया निवासी समीर सिंह उर्फ सोनू को लूटी गई बाइक व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो कारतूस, 8 खोखा के साथ गिरफ्तार किया था। हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों पर एसपी ने 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। इनाम की घोषणा के 12 घंटे के भीतर एक इनामी बदमाश पिपरा थाना क्षेत्र के कुडिया गांव निवासी आयुष सिंह को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अरेराज कोहवरवा गांव निवासी शिव सहनी पर भी इनाम की घोषणा हुई थी। वह अभी भी फरार चल रहा है। अबतक सहनी गैंग के चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चूकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।