मजदूरी मांगने पर युवक को पीटा, इलाज में मौत
ढाका में बाइक मिस्त्री अरविन्द कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी सोनी देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है। 27 अक्टूबर को मजदूरी मांगने पर विवाद के दौरान संजय ठाकुर और अन्य ने अरविन्द पर हमला...
सिकरहना। ढाका थानान्तर्गत रक्सा रहीमुपर गांव निवासी बाइक मिस्त्री अरविन्द कुमार की मृत्यु इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी सोनी देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कही है कि उनके पति रक्सा विष्णु चौक पर बाइक मिस्त्री का कार्य करते है। पिछले 27अक्टूबर को गांव के ही संजय ठाकुर अपनी बाइक बनवाया तथा बिना मजदूरी दिये ही वह बाइक लेकर अपने घर चला गया। जब उनके पति उसी दिन मजूदरी मांगने उनके घर गये तो मजदूरी को लेकर संजय ठाकुर विवाद करने लगा। इसी विवाद में संजय ठाकुर, उनके भाई उमेश ठाकुर व पिता जगीलाल ठाकुर व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके पति को मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसकी सूचना उन्होंने मुझे देकर थाने में जाने के लिए दुकान बंद करने गये तो वहां भी इन सभी लोगों पहुंचकर मारपीट की तथा उन्हें मरणासन्न स्थिति में छोड़कर चले गये।
उनका इलाज ढाका में ही एक निजी डॉक्टर के यहां कराया गया। 5 नवम्बर को उनकी स्थिति काफी खराब हो गयी तो उन्हें सदर अस्पताल मोतिहारी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर 6 नवम्बर को थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। इधर, थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।