किशोरी का शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
कोटवा, निज संवाददाता। भोपतपुर थाना के तिरोजागढ़

कोटवा, निज संवाददाता। भोपतपुर थाना के तिरोजागढ़ गांव में अपने ही घर में मिले किशोरी की शव मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका के पिता भरत सहनी ने गांव के ही सात लोगों पर गले में रस्सी लगाकर कर जान मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत शनिवार को पुत्री पूजा कुमारी अलग कमरे में सोई थी और मैं और पत्नी अलग कमरे में सोए हुए थे। सुबह में ग्रामीण मिठू उर्फ दशरथ, अर्जुन सहनी, नारद सहनी, गुलटेन सहनी, अजीत सहनी, भरत सहनी एवं मोती सहनी एक राय व मेल में होकर एक आपराधिक षडयंत्र रच कर हत्या कर दी। पुत्री को सोए अवस्था में गर्दन में सभी ने रस्सी फंसाकर कसने लगे जिससे वह घिघियाने लगी। घिघियाने की आवाज सुनकर दोनों पति - पत्नी कमरे से निकल कर देखा तो सभी लोग पुत्री के गले में फंदा लगाकर खींचे हुए थे। हमलोगों के चिलाने पर कि हत्या कर दिया तब सभी लोग भाग गए। इसकी सूचना थाना को दी गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोपतपुर थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।