शव बरामद मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
कोटवा के बरकुरवा गांव में 19 दिसम्बर को युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक की मां ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि...
कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में विगत 19 दिसम्बर को युवक का लटका हुआ शव ससुराल से बरामद होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की मां ने ससुराल वालों द्वारा युवक को बुलाकर हत्या करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के सरपंच मैनेजर सहनी सहित छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी तक पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही थी लेकिन अब पुलिस की उलझने बढ़ गई है। केसरिया थाना के दरमाहा गांव के टोला त्रिलोकवा वार्ड नंबर 3 निवासी रविन्द्र सहनी की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने अपने बेटे राजकुमार की हत्या कर दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि कोटवा थाना के बरकुरवा निवासी दुलारचन सहनी की पुत्री मनीषा कुमारी से बेटे राजकुमार की शादी हुई थी। बेटे की कमाई शादी बाद से ही ससुर एवं उनके परिवार वाले ले लिया करते थे। बेटा बाहर रहकर अच्छा कमाता था। विगत 19 दिसम्बर को मैनेजर सहनी, उमा देवी, दुलारचन सहनी, अंजली कुमारी, मंटू कुमार, सूरज कुमार व मणी कुमारी ने एक सोची समझी षडयंत्र के तहत योजना बनाकर अपने यहां बुला लिए। मैनेजर सहनी ने पहले देशी कट्टा से मारने का प्रयास किए। कट्टा मिस फायर हो गया। बाद में सभी लोग मिलकर हत्या कर दिए और गला में रस्सी लगाकर टांग दिए। उक्त सभी लोग बेटे को अपने यहां रखने का दबाव बनाते थे। यहां नहीं रहने की स्थिति में हत्या की धमकी दिया करते थे। घटना के पूर्व युवक ने अपने परिजन को बताया था कि ससुराल वाले पुन: पांच लाख की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर हत्या की धमकी दिए हैं। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।