एमएस कॉलेज अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट का बना विजेता
बीआरएबीयू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट 2024-25 में एमएस कॉलेज ने मेजबान आरडीएस कॉलेज को 3-2 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। टूर्नामेंट 28 और 29 अक्टूबर को हुआ,...
मोतिहारी,निप्र। बीआरएबीयू विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से आयोजित अंर्तमहाविद्यालय वॉलीबाल(पुरुष)टूर्नामेंट 2024-25 में मेजबान आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर को 3-2 से हराकर एमएस कॉलेज चैंपियन बना। 28 व 29 अक्टूबर तक चले टूर्नामेंट में कुल 12 महाविद्यालय ने भाग लिया। एमएस कॉलेज की टीम ने प्रथम मैच में आर एन कॉलेज हाजीपुर को 2-0 सेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में जे एल कॉलेज वैशाली को 2-0 से हराकर एमएस कॉलेज ने शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम आरडीएस कॉलेज से कांटे की टक्कर हुई। जिसमें प्रथम सेटर आरडीएस कॉलेज ने 25-19 से जीत लिया। फिर दूसरे व तीसरे सेट में एमएस कॉलेज ने 25-23 व 25-21 से जीत हासिल की। वहीं चौथे सेट में फिर से आरडीएस कॉलेज ने 25-16 से जीत लिया। पांचवें फाइनल सेट में एमएस कॉलेज ने 15-13 से जीतकर अपना परचम लहरा दिया। टीम की सफलता के पीछे खिलाड़ियों के अलावे टीम के मैनेजर मनोरंजन प्रसाद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपने कठिन परिश्रम व अनुभव के आधार पर टीम के मैनेजर श्री सिंह ने खिलाड़ियों को तकनीकी गुर सिखाये जिसका परिणाम शानदार सफलता के रूप में मिला। कॉलेज के विजेता बनने पर प्राचार्य डॉ.मृगेंद्र कुमार,वर्सर डॉ.इकबाल हुसैन,शिक्षकेत्तर कर्मियों में दिलीप कुमार,प्रमोद कुमार,प्रधान सहायक सुनिल कुमार आदि ने खिलाड़ियों व टीम मैनेजर को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।