Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotive Behind Agricultural Electric Connection Scheme for Farmers in Motihari

जिले के 106 कृषि फीडरों से 46,857 किसानों को फरवरी तक मिलने लगेगी बिजली, तैयारी में जुटा विभाग

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत, बिजली विभाग किसानों को कम कीमत पर खेतों तक बिजली मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। 106 कृषि फीडरों से 46,857 किसानों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 13 Jan 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर खेतों तक बिजली मुहैया कराने की तैयारी में बिजली विभाग जुट गया है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि फीडर बनाए जा रहे हैं। फिलहाल विभाग ने 106 कृषि फीडरों से 46,857 किसानों को कनेक्शन देकर उनकी खेतों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि फरवरी तक सभी 106 कृषि फीडरों से 46,857 किसानों को कनेक्शन देने की योजना है। इच्छुक किसान विभाग या प्रखंड व पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंप में आवेदन कर सकते हैं। श्री गोविंदा ने बताया कि पहले चरण में 58 फीडरों से 24,309 किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है। वही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना-2 के तहत 48 फीडरों से लगभग 22,548 किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 43 कृषि फीडरों के निर्माण का काम पूरा भी कर लिया गया है, शेष पांच कृषि फीडरों पर काम चल रहा है। फरवरी तक सभी फीडरों का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य है। इससे लगभग 22,548 किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन देने की योजना है। जरूरत पड़ने पर कनेक्शन की संख्या बढ़ायी भी जा सकती है। इस योजना के तहत कनेक्शन लेनेवाले किसानों को मात्र 55 पैसा प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा।

कृषि कार्य के लिए कनेक्शन देना प्राथमिकता :-

विद्युत आपूर्ति अंचल मोतिहारी के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन देना सरकार व विभाग की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से कृषि फीडर बनाए जा रहे हैं। किसान अपने प्रखंड व पंचायत स्तर पर लगनेवाले कैंप या सुविधा एप के माध्यम से एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात विभाग की ओर से किसान के खेत तक पोल, तार व कनेक्शन देकर सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें