राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे एलएनडी कॉलेज के विद्यार्थी
मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के तीन विद्यार्थियों शुभांगी भारती, अभिषेक कुमार और हिमांशु कुमार ने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-25 में भाग लेने का अवसर प्राप्त किया है। यह महोत्सव 8 से 12...
मोतिहारी,निप्र। शहर के एलएनडी कॉलेज के तीन विद्यार्थी क्रमश: शुभांगी भारती,अभिषेक कुमार व हिमांशु कुमार एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-25 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता इस बार कोलकाता स्थित सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होना है। सत्र 21- 24 के बॉटनी विभाग की छात्रा शुभांगी भारती लोकगीत समूह गान में भाग लेगी। सत्र 23 -27 के तृतीय सेमेस्टर के भूगोल विभाग के छात्र अभिषेक कुमार इंस्टॉलेशन आर्ट में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, सत्र 22 -25 के भूगोल विभाग के ही छात्र हिमांशु कुमार क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विदित हो कि पिछले साल उड़ीसा के बेहरामपुर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में भी शुभांगी भारती तथा अभिषेक कुमार ने न केवल भाग लिया बल्कि पदक भी जीते थे। बीआईटी मेसरा की पटना शाखा में आयोजित एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 में भी शुभांगी भारती ने चयनित होकर कॉलेज सहित पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया था। वहीं अभिषेक कुमार ने भी लुधियाना,पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 23 -24 में पदक जीतकर कॉलेज को गौरान्वित किया था। तीनों विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर शुभकामना देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इन होनहार छात्रों ने कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया है इसके लिए ये लोग धन्यवाद के पात्र हैं। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रविरंजन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में सम्मिलित किया जाए। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर ने बताया कि तीनों विद्यार्थियों के उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल है तथा दूसरे नए नए विद्यार्थियों में भी कला संस्कृति की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। डॉ सुबोध कुमार, डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ राकेश रंजन कुमार, डॉ कुमार राकेश रंजन, डॉ जौवाद हुसैन, डॉ कुमारी मनीषा, डॉ अनिता कुमारी, डॉ कविता कुमारी सहित सभी कर्मियों और विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।