केबीसी के हॉट सीट पर बैठा जिले का सक्षम
मोतिहारी के भवानीपुर जिरात निवासी सक्षम रंजन ने केबीसी के सोलहवें सीजन में हॉट सीट पर बैठकर अपनी सफलता का अहसास किया। यह उनका पहला प्रयास था और उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हुआ। पंद्रह...
मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। भवानीपुर जिरात निवासी सेंट्रल स्कूल का छात्र सक्षम रंजन केबीसी के सोलहवें सीजन में हॉट सीट पर बैठकर बहुत खुश है। बाल दिवस के एपीसोड के लिए आठवें वर्ग के छात्र सक्षम का चयन केबीसी के लिए हुआ था । शूटिंग से मोतिहारी लौटकर सक्षम ने बताया कि यह मेरा पहला प्रयास था। जब मैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा तो बहुत अच्छा लग रहा था। मेरा अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हुआ। साथ में खुशी भी हो रही थी । पहली बार हॉट सीट पर बैठने पर जरा भी घबराहट नहीं हुई थी । पहले तो मैं फिल्म में ही अमिताभ बच्चन को देखा करता था पर जब हॉट सीट पर बैठने की बारी आयी तो एक सपना सा लग रहा था। सक्षम ने बताया कि एपीसोड का प्रसारण पंद्रह नवम्बर को होने वाला है। सक्षम के पिता प्रणव कुमार एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं । माता रीना देवी गृहिणी हैं । घर में उत्सव का माहौल है। पिता प्रणव कुमार ने बताया कि एपीसोड के लिए बिहार से एक मात्र सक्षम का चयन केबीसी के लिए हुआ था । भाग्य ने मौका दिया था। सक्षम को जो गिफ्ट केबीसी की ओर से मिला है,वह अनमोल है। परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि विगत अगस्त- सितम्बर माह में केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन खुली थी । सक्षम अपनी बहन समृद्धि प्रियम के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए रोज पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया करता था। बहन का सेलेक्शन नहीं होने सका था। बाल दिवस पर लगभग सवा करोड़ बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । जिसमें से मात्र छह सौ बच्चों को ऑडिशन के लिए मुम्बई बुलाया गया था । जिसमें सक्षम को शामिल होने के लिए बीस दिनों के बाद केबीसी से फोन आया था। अक्तूबर में ऑडिशन हुआ था। जिसमें सक्षम का शानदार परफॉर्मेंस हुआ था । उन्होंने बताया कि सक्षम का चयन लक्की ड्रॉ से हुआ था।छह सौ बच्चों में से सक्षम सहित मात्र बीस बच्चों का चयन हॉट सीट के लिए हुआ था । मोतिहारी के लिए यह एक गौरव की बात है ।
इसके पूर्व मोतिहारी के दो लोग बैठ चुके हैं हॉट सीट पर:
पहले सीजन में मिस्कॉट के संजीव कुमार शाह ,पांचवें सीजन में सुशील कुमार और सोलहवें सीजन में सक्षम रंजन मोतिहारी से हॉट सीट पर बैठ चुके हैं।
केबीसी विजेता ने दी बधाई:
सीजन पांच के जैकपॉट पांच करोड़ के विजेता सुशील कुमार ने सक्षम रंजन को हॉट सीट पर बैठकर मोतिहारी का नाम रौशन करने पर बधाई दी है। इधर, केंद्रीय विद्यालय के पिं्रसिपल बी राम व वरीय शिक्षिका शांतला सिंह ने भी सक्षम को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।