Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari Launches Postal Life Insurance Awareness Campaign and Road Safety Week

डाक जीवन बीमा में कम प्रीमियम पर अधिक बोनस : डीएम

मोतिहारी में डाक जीवन बीमा के प्रचार के लिए अभियान शुरू किया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बीमा के महत्व पर चर्चा की और डाक जीवन बीमा के लाभ बताए। इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए रथ रवाना किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 18 Jan 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। डाक जीवन बीमा के प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल व डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से दो रथ रवाना किया।डीएम सौरभ जोरवाल ने बीमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बीमा आज सबके लिए आवश्यक है। डाक जीवन बीमा सबसे अच्छा बीमा है, जो अन्य किसी भी जीवन बीमा से अधिक लाभकारी है। इसमें कम प्रीमियम पर अधिक बोनस मिलता है। यह भारत सरकार का बीमा है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। डाक अधीक्षक डॉ.आशुतोष आदित्य ने बताया कि डाक जीवन बीमा की शुरुआत एक फरवरी, 1884 को की गयी थी। शुरुआत में इसका लाभ केवल डाक विभाग के कर्मचारियों को ही दिया जाता था, परन्तु वर्तमान में सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कर्मचारी, लिस्टेड कंपनी के कर्मी, प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, चार्टर अकाउंटेंट के साथ-साथ स्नातक योग्यताधारक भी इस बीमा का लाभ उठा सकते हैं।

इस बीमा में कम प्रीमियम के साथ अधिकतम बोनस दिया जाता है। इसके अलावा इसका प्रीमियम आप किसी भी डाकघर में जमा कर सकते हैं। इस बीमा पर आयकर में छूट भी मिलता है। साथ ही ग्रामीणों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा उपलब्ध है। डाक जीवन बीमा रथ जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय होते हुए सभी प्रखंड मुख्यालय, प्रमुख बाजारों तक जाएगी। मौके पर डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकज, कमलेश प्रसाद साह, विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल, डाकपाल विजय प्रसाद, उप डाकपाल अरुण कुमार तिवारी, डाक सहायक अनीश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, ऋतुरंजन कुमार सहित प्रधान डाकघर के सभी डाकिया उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह को ले रथ किया गया रवाना

मोतिहारी। यातायात नियमों के विषय पर आमजनों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जागरूकता रथ जिला से रवाना किया गया। इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस संबंध में डीटीओ निवेदिता कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुकता को लेकर जिले के अनुमंडल व प्रखंड स्तर तक रथ भ्रमण करेगी। वही इसे लेकर सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण, रैली, एम्ब्रेला मार्च, प|ैदल मार्च व मैराथन का आयोजन किया जाएगा। वही वाहन चालकों के लिए रिफ्रेशर कार्यक्रम,स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर पेटिंग होगी। स्लोगन व क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ ट्रैफिंक गेम, फिटनेश कैम्प, नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और प्री अस्पताल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर जिप अध्यक्ष ममता राय, नगर निगम महापौर प्रिती कुमारी, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें