घर में बाहर से आये बच्चों का भी होगा टीकाकरण
मोतिहारी जिले के लगभग एक दर्जन प्रखंड टीकाकरण में पीछे चल रहे हैं। केवल 60 से 65 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ है, जबकि सरकार का लक्ष्य 95 प्रतिशत है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने विशेष अभियान चलाने का...
मोतिहारी, नगर संवाददाता। जिला के करीब एक दर्जन प्रखंड टीकाकरण के मामले में राज्य स्तर पर पीछे चल रहे हैं। मात्र 60 से 65 परसेंट बच्चे में टीकाकरण हो पाया है। जबकि सरकार ने 95 परसेंट टीकाकरण का टारगेट दिया है। यह खुलासा राज्य स्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान हुआ है। जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम प्रतिशत वाले प्रखंड में विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए सरकार ने गाइड लाइन भी जारी किया है। बताया जाता है कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है कि जो बच्चा शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में टीकाकरण से डोज से वंचित है उनकी खोज होनी चाहिए। इसके लिए आशा व जीविका दीदी का सहयोग लेकर एक सूची बना कर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण करवाने का निर्देश जारी किया है।
बताते हैं कि खोजी अभियान के दौरान अगर कोई बच्चा अपने संबंधी के यहां आया है तो उसका भी टीकाकरण का चार्ट देख कर छुटे टीका का टीकाकरण भी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जो बच्चे किसी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनके लिए प्रचार प्रसार भी करवाने का निर्देश दिया गया है।
दस प्रखंडों में पाया गया है सबसे कम टीकाकरण:
डब्ल्यूएचओ के द्वारा देश स्तर पर की गई समीक्षा में पूर्वी चंपारण के दस प्रखंड सबसे कम टीकाकरण वाले प्रखंड के रूप में पाये गये हैं। इन प्रखंडों में पताही, तेतरिया, अरेराज, कोटवा, घोड़ासहन, ढाका, बंजरिया,पकड़ीदयाल, पहाड़पुर व पिपरा कोठी हैं। जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ की संस्था ने भी इन प्रखंडों में टीकाकरण में सहयोग देने की बात सरकार से कही है। बताते हैं कि कुछ प्रखंड जैसे बंजरिया, ढाका, घोड़ासहन में जिला स्तर से छूटे बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। मगर अभी भी इन प्रखंड में टीकाकरण का प्रतिशत टारगेट के अनुसार नहीं है। जिसको लेकर बैठक में टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला में सम्पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 65 प्रतिशत ही है।
आईएमए हॉल में हुई है बैठक:
आई एम ए हॉल में सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक बैठक की गई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने का तरीका बताया गया। हर हाल में टीकाकरण को 95 प्रतिशत तक ले जाने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि जिला के इन दस प्रखंड के अलाव और भी प्रखंड हैं जहां 70 से 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। इन प्रखंड में विशेष अभियान टीकाकरण को लेकर चलाने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी प्रभारी को निर्देश जारी कर दिया गया है। कुछ प्रखंड में छुटे बच्चों के खोज के लिए अभियान व टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।