Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari District Badminton Championship Winners and Runners-up Celebrated Across Various Age Categories

बैडमिंटन चैंपियनशिप का रईिंजग स्टार बने ओजस पाण्डेय,कुमार अभिषेक, अभिनव एवं खुशबू

मोतिहारी में आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 13 में अभिनव कुमार और वैदेही कुमारी विजेता रहे। अंडर 17 में कुंदन कुमार सिंह और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 13 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। स्थानीय लुम्बनी भवन के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में विभिन्न आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजेता व उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर 13 आयु एकल वर्ग में अभिनव कुमार विजेता हुए जबकि ओजस पाण्डेय उपविजेता हुए। एकल अंडर 13 वर्ष में वैदेही कुमारी विजेता व इतानी श्रीवास्तव उपविजेता बनी। अंडर 13 युगल में बालक वर्ग में ओजस पाण्डेय व अभिनव कुमार विजेता तथा प्रिंस कुमार/ अभिषेक कुमार उप विजेता बने तथा युगल बालिका वर्ग मे अपर्णा गुप्ता व इतानी श्रीवास्तव विजेता बनी वहीं सुधा व श्रेयशी उप विजेता बनी। अंडर 17 आयु वर्ग बालक एकल में कुंदन कुमार सिंह विजेता तथा शिशिर राज उप विजेता बने। जबकि बालिका वर्ग की विजेता खुशबू कुमारी व उपविजेता अलका कुमारी बनी।

अंडर 17 आयु वर्ग बालक युगल में कुंदन कुमार सिंह व दिव्य विजय रत्न विजेता बने। जबकि शिशिर राज व अभिनव कुमार उपविजेता बने। बालिका युगल वर्ग मे खुशबू कुमारी व वैदेही कुमारी विजेता तथा कुमारी शालिनी व अलका कुमारी की जोड़ी उप विजेता बनी। मेंस सिंगल में आदित्य राज विजेता तथा रुद्र कश्यप उपविजेता बने जबकी मेंस डब्लस में रुद्र कश्यप व आदित्य राज विजेता तथा रिषभ शेखर व कुणाल तिवारी उप विजेता बने। प्रतियोगिता का संचालन नितेश कश्यप ने किया।

इसमें पूर्व, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव त्रिलोक कुमार ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।

समापन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि स्वर्ण प्रभात, आरक्षी अधीक्षक थे । उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को पूरे मनोयोग व अपने लक्ष्य को केंद्रित एवं बिना हार जीत के परवाह किये बिना खेलना चाहिए। बालक विजेता व उप विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर किया। बालिका विजेता व उप विजेता खिलाडियों को प्रशिक्षु डी एस पी मधु कुमारी व पूजा कुमारी ने पुरस्कृत किया।

उक्त अवसर पर प्रभाकर जायसवाल जिला फुटबॉल संघ पूर्वी चम्पारण, रवि भूषण पाण्डेय संरक्षक रोहतास जिला कबड्डी संघ व रोलर स्केटिंग संघ सह पूर्व एन सी सी अधिकारी, सरवर अली, सुजीत कुमार, अनिमेष कुमार गुप्ता,अंकित कुमार प्रशिक्षक एवं रीना सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें