Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari DEO Urges Speedy Creation of Student ID for Government Schools

सरकारी स्कूलों में अब वर्ग शिक्षक बनाएंगें छात्र-छात्राओं की आपार आईडी

मोतिहारी में, डीईओ संजीव कुमार ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को छात्रों की आपार आईडी बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सभी वर्ग शिक्षकों को प्रतिदिन 15 छात्रों की आईडी बनाने की जिम्मेदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 16 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आपार आईडी निर्माण कराने में तेजी लाने का निर्देश डीईओ संजीव कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया है। इसके लिए स्कूल के सभी वर्ग शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब वर्ग शिक्षक अपनी कक्षा के छात्र-छात्राओं की आपार आईडी बनाना सुनिश्चित करेंगे। नए आदेश में सभी वर्ग शिक्षकों को प्रतिदिन 15-15 छात्र-छात्राओं की आपार आईडी निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह आदेश आपार आईडी निर्माण की धीमी गति व प्रधानाध्यापकों की शिकायत के बाद जारी किया गया है। बता दें कि इस संबंध में प्रधानाध्यापकों ने शिकायत की थी कि वर्ग शिक्षक इस काम में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। अब नए आदेश में कहा गया है कि जिन वर्ग शिक्षकों द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है, वैसे शिक्षकों की विवरणी डीपीओ एसएसए को उपलब्ध कराएं, ताकि वर्ग शिक्षकों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। डीपीएम अक्षय कुमार ने बताया कि 15 जनवरी तक जिले के 4292 विद्यालयों में लगभग 7,72,388 विद्यार्थी नामांकित हैं, जबकि इनमें 3,00,252 विद्यार्थियों की ही आपार आईडी बन पायी है। आपार आईडी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए लगातार प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ग शिक्षकों को आपार आईडी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें