मोतिहारी शहर में खुले में नहीं दिखेगा कचरे का अंबार
मोतिहारी शहर के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे गंदगी और कचरे की समस्या से निजात मिलेगी। चार वार्डों में यह प्रक्रिया...
माोतिहारी,निप्र। मोतिहारी शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत शहर के अंदर सड़क किनारे पूर्व से बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिससे शहर में सड़क किनारे कचरे के लगने वाले अंबार व इससे फैलने वाली गंदगी से निजात मिल जाएगी। इस पर अमल भी शुरू हो गया है।
शहर के चार वार्डों में बंद कर दिया गया है कूड़ा डंपिंग प्वाइंट:
नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि अभी शहर के चार वार्डों वार्ड नंबर 13,14, 18 व 23 के कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को बंद कर दिया गया है। इनमें, वार्ड नंबर 14 भवानीपुर जीरात मोहल्ले का को-ऑपरेटिव बैंक के प्रवेश द्वार के बगल में कचरा का बड़ा डंपिंग प्वाइंट था। यहां कचरा जमा होने से चारो ओर गंदगी फैलती रहती थी। लोग नाक पर रुमाल रखकर गुजरते थे। पूरे दिन यहां अवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता था। लेकिन अब कूड़ा का डंपिंग नहीं होने से उक्त जगह साफ-सुथरा रहता है। इसी ब्लॉक रोड में कूड़ा डंपिंग को बंद किया गया है। इधर, मधुबन छावनी चौक से मीना बाजार मशाला मंडी जाने वाले पथ के चौक पर हमेशा कचरा का अंबार लगा रहता था। यहां कीचड़ से बाजार जाने वालों को काफी परेशानी होती थी। अब यहां डंपिंग प्वाइंट बंद कर दिये जाने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है। सड़क भी साफ-सुथरा हो गया है। इसी तरह, गोशाला के पास, छतौनी चौक से बढ़ई टोला जाने वाले सड़क के पास, नगर थाना, जानपुल, राजाबाजार आदि में कूड़ा डंपिंग को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि पंडित उगम पांडेय कॉलेज व चांदमारी चौक रेल गुमटी के पास भी कूड़ा डंपिंग को बंद किया जाएगा। आगे अन्य वार्डों में भी इसे लागू किया जाएगा।
कूड़ा उठाव के लिए बन रहा रुट मैप:
इन चार वार्डों में कूड़ा संग्रह के लिए बकायदा रुट चार्ट प्लान भी तैयार किया गया है। इसके तहत रुट के अनुसार वार्डों में कूड़ा उठाने वाले वाहन जायेंगे। उनका समय भी तय रहेगा। वार्डो से निकलने वाले कचरे को सीधे उन वाहनों में लोड किया जाएगा। जहां से सीधे उन्हें कूड़ा डिस्पोजल प्लांट पर पहुंचा दिया जाएगा।
अब सीधे कूड़ा को डिस्पोजल प्लांट भेजा जाएगा:
इन सभी वार्डों में मोहल्ले से उठाव होने वाले कचरा को स्थानीय कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर स्टोर नहीं कर सीधे डिस्पोजल प्लांट पर भेजा जाएगा। ताकि सड़क पर यत्र-तत्र कूड़ा नहीं दिखे।
फ्री गारवेज सिटी के लिए हुआ आवेदन:
नगर आयुक्त श्री यादव के अनुसार, नगर निगम की ओर से मोतिहारी शहर को गार्वेज फ्री सिटी(जीएफसी) के लिए शहरी विकास मंत्रालय को आवेदन दिया गया है।
कहती हैं महापौर:(फोटो)
महापौर प्रीति कुमारी के अनुसार, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना प्राथमिकता में है। शहर में साफ-सफाई को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। कचरे के उठाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।