मछली उत्पादन का केंद्र बन सकता है मोतिहारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोतिहारी सहित बिहार का बड़ा हिस्सा मीठे पानी के मछली उत्पादन का केन्द्र बन सकता है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ रुपये से मत्स्य संपदा योजना चलायी जा रही है। जिसकी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोतिहारी सहित बिहार का बड़ा हिस्सा मीठे पानी के मछली उत्पादन का केन्द्र बन सकता है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ रुपये से मत्स्य संपदा योजना चलायी जा रही है। जिसकी शुरुआत बिहार से ही हुई है। पीएम ने कहा कि चंपारण व बिहार के अन्य भागों में डेयरी प्रोजेक्ट व पशुपालन उद्योग आगे नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद आत्मनिर्भर बिहार के रोडमैप अहम हिस्सा बन सकता है। इसी तरह मोती बटन उद्योग को प्रोत्साहन मिलना तय है। मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गन्ना उत्पादन यहां के युवाओं के रोजगार का बड़ा माध्यम बन सकता है। पूर्वी चंपारण के सुगौली चीनी मिल में गन्ना से इथनॉल तैयार किया जा रहा है। जिसकी अच्छी मांग है। जिससे दूसरी मिलों के लिए भी नये अवसर बन रहे हैं। उन्होंने पीपराकोठी में स्थापित समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र की चर्चा करते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ पहुंच रहा है। हरसिद्धि में स्थापित गैस बॉटलिंग प्लांट के संदर्भ में उन्हांेने कहा कि चाणक्य के अर्थशास्त्र के प्रेरणा स्रोत बिहार की भूमि अब गैस आधारित अर्थनीति का संदेश देश को दे रही है। स्वच्छ भारत योजना की चर्चा के दौरान पीएम ने कहा कि इससे पहले वे महात्मा गांधी के सत्याग्रह की सौ साल होने पर यहां आयोजित सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्र म के दौरान आये थे। उस दौरान यहां के लोगों ने खुले में शौचमुक्त व स्वच्छता मिशन को बेहतर तरीके से अंजाम देकर महात्मा गांधी को जो श्रद्धांजलि दी इसके लिए उन्हें नमन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।