Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotiari Hosts Poster and Debate Competition on Menstrual Hygiene and Social Stigmas

वाद-विवाद में यूएमएस गोढवा की आराध्या व पोस्टर निर्माण में एमजेके की प्राची प्रथम

मोतिहारी में डायट में जीवन कौशल विकास पर पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 9 से 11वीं की छात्राओं ने भाग लिया। वाद-विवाद में आराध्या कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 16 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, छतौनी व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के तत्वावधान में जीवन कौशल विकास को लेकर गुरुवार को डायट में पोस्टर एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें संबंधित विद्यालय की कक्षा 9 से 11वीं की छात्राओं ने हिस्सा लिया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय - मासिक धर्म स्वच्छता : स्वस्थ आदतें तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय- क्या मासिक धर्म पर सामाजिक वर्जनाएं उचित है निर्धारित था। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर डायट प्राचार्य शरद जैन, उपप्राचार्य संजय कुमार, व्याख्याता डॉ प्रतिभा, डॉ. पम्मी कुमारी आदि ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुईं। मौके पर डॉ. पम्मी कुमारी ने प्रतिभागी छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हुमाना पीपुल टू पीपुल के डायट समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने किया। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता में यूएमएस, गोढवा की छात्रा आराध्या कुमारी को प्रथम, एमजेके गर्ल्स हाईस्कूल काजल कुमारी को द्वितीय तथा यूएचएस बसतपुर की सुहानी सौर्य को तृतीय घोषित किया गया। वहीं पोस्टर निर्माण में एमजेके गर्ल्स की प्राची वर्मा को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोढवा की रिमझिम कुमारी को द्वितीय तथा युएचएस बसतपुर की सुहानी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ प्रतिभा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता अच्छी तैयारी करने के लिए प्रेरित करती है। मौके पर स्कूल कंप्लेक्स को-ऑर्डिनेटर मोहन कुमार, शिक्षिका रीना झा, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, अनामिका कुमारी, कुमारी सपना आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें