फरार मुखिया पति पर 15 हजार का इनाम घोषित
मोतिहारी में मुखिया पति मो. नईम खान पुलिस अभिरक्षा से भाग गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने उसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। अगर नईम 48 घंटे में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की...
मोतिहारी। मुफस्सिल थाना की पुलिस अभिरक्षा से शनिवार शाम फरार मुखिया पति मो.नईम खान पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। 48 घंटे में आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय से आदेश लेकर उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। फरार होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस फरार मुखिया पति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए देर रात तक पुलिस की कई टीमें छापेमारी की। लेकिन पुलिस को मुखिया पति का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मुफस्सिल के अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि डीआईयू की टीम मुखिया पति मो. नईम खान को अभिरक्षा में लेकर मुफस्सिल थाना में निगरानी के लिए रखा था। शनिवार को सीओ के जनता दरबार में भीड़ हो गई थी। वह शौच के बहाने फरार हो गया।
भीड़ का फायदा उठाकर मुखिया पति मो. नईम खान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। मुखिया पति पर सुगौली थाना में एफआईआर दर्ज है, जिस मामले में उसके खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्लू वारंट जारी था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुखिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। लापरवाही को लेकर दारोगा आर के सिंह व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सदर-2 डीएसपी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने को लेकर गाड़ी के चालक को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।