Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMonthly Meeting of School Principals in Chiraiya to Review Student Registration and Learning Programs

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक

चिरैया में बीआरसी सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यकों की मासिक बैठक हुई। बैठक में छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र, आधार आईडी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 2 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया। बीआरसी के सभागार में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक दो सत्रों में बुलाई गई थी। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निबंधन तथा आधार आईडी जेनरेशन की समीक्षा की गई। इसके अलावा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के क्रियान्वयन, पी.एम श्री योजना, विद्यालय से बाहर अनामांकित बच्चों के सर्वेक्षण कार्य, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या एवं यू डाइस पल्स पोर्टल पर प्रविष्ट आँकड़ों की समीक्षा आदि सहित कई विन्दुओं पर समीक्षा की गई। ौठक के दौरान बीईओ श्री सिंह ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति व वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये समग्र शिक्षा अन्तर्गत कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर व विद्यालय शिक्षा समिति के वित्तीय अभिलेखों के संधारण से संबंधित कार्यों की जानकारी सभी एचएम से बारी-बारी से प्राप्त की। वही उन्होंने विद्यालय में नामांकित 75 प्रतिशत या अधिक उपस्थिति वाले छात्र- छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्टि का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया। मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार निराला, राकेश रंजन, साहेब बैठा, सत्येंद्र प्रसाद, संजय कुमार झा, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तकनीकी टीम के सदस्य सह शिक्षक कार्तिक कुमार, वेद प्रकाश सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें